Translate

Wednesday 5 December 2012

History of the Central Pay Commissions in india


केंद्रीय वेतन आयोगों का इतिहास

वर्तमान नियमों में केंद्रीय सरकार के कर्मचारियों के लिए वेतन आयोग के गठन के लिए कोई विशिष्‍ट समया‍वधि निर्धारित नहीं की गई है। अब तक पांच केंद्रीय वेतन आयोग गठित किए जा चुके हैं।
केंद्रीय वेतन आयोग
वेतन आयोग नियुक्ति की तिथि रिपोर्ट के प्रस्‍तुतिकरण की तिथि
प्रथम वेतन आयोग मई, 1946 मई, 1947
द्वितीय वेतन आयोग अगस्‍त, 1957 अगस्‍त, 1959
तृतीय वेतन आयोग अप्रैल, 1970 मार्च, 1973
चतुर्थ वेतन आयोग जून, 1983 तीन रिपोर्टें क्रमश: जून 1986, दिसम्‍बर 1986 तथा मई 1987 में प्रस्‍तुत की गई।
पांचवा वेतन आयोग अप्रैल, 1994 जनवरी, 1997


नई दिल्‍ली 5 अक्‍तूबर 2006 
भारत सरकार  छठा केंद्रीय वेतन आयोग नियुक्‍त
क्र.सं. पद नाम
1 अध्‍यक्ष श्री जस्टिस बी एन श्रीकृष्‍ण
2 सदस्‍य प्रो. रविंद्र ढोलकिया
3 सदस्‍य श्री जे एस माथुर
4 सदस्‍य सचिव सुश्री सुषमा नाथ

इस प्रकार क्रमिक केंद्रीय वेतन आयोगों का गठन विगत में 10 से 13 वर्षों के अंतराल पर किया गया था। इन वेतन आयोगों ने विभिन्‍न मुद्दों की जांच की जैसे वेतन एवं भत्‍ते, सेवानि‍वृत्ति लाभ, सेवा शर्तें, पदोन्‍नति नीतियां इत्‍यादि तथा उन पर अनुशंसाएं प्रस्‍तुत की।

No comments:

Post a Comment