RAS PREVIOUS YEARS OUESTION BANK;
Geography of rajasthan>major physical divisions>
RAS PREVIOUS YEARS QUESTION'S BANK
(SOLVED)
PHYSIOGRAPHY OF RAJASTHAN (राजस्थान की भू-आकृति) > MAJOR / BROAD
PHYSICAL DIVISIONS OF RAJASTHAN (मुख्य भू-भौतिक
विभाग) > PHYSICAL DIVISIONS OF RELIEF (भौतिक विभाग)
R.A.S.2012
Q1. Which one of the following is the
highest aravali peak ?
1) Sajjangarh
2) Lilagarh
3) Kumbhalgarh
4) Taragarh
Ans. 3) Kumbhalgarh
Explanation: Hight of above peaks of
Aravali -
1) Sajjangarh - 938 M
2) Lilagarh - 874 M
3) Kumbhalgarh - 1224 M
4) Taragarh - 970 M
Q1. निम्नलिखित में से कौनसा एक अरावली
का उच्चतम शिखर है?
अ. सज्जनगढ़
ब. लीलागढ़
स. कुंभलगढ़
द. तारागढ़
व्याख्याः
दक्षिणी अरावली की चोटियां
-
सज्जनगढ़ (938 मी.), लीलागढ़ (874 मी.),
कुंभलगढ़ (1224 मी.)

Q2. Which one of the following is not a
cause of Desertification in Rajasthan?
1) Overgrazing
2) Deforestation
3) Urbanization
4) Improper soil and water
Management
Ans. 4) Improper soil and water
Management
Explanation:
Four human activities represent the
most immediate causes Desertification: over-cultivation exhausts the soil,
overgrazing removes the vegetation cover that protects it from erosion,
deforestation destroys the trees that bind the soil to the land and poorly
drained irrigation systems turn croplands salty.
Overgrazing - Overgrazing is the
destruction of vegetation by cattle, results in barren exposed soil; if erosion
continues, it contributes to desertification.
Deforestation - Destruction
of vegetation in arid regions destroys the trees
that bind the soil that leads to desertification.
Urbanisation - Urban expansion, including the
establishment of industrial and tourist facilities and the construction of road
networks and airports causes loss of productive land.
Continued encroachment into
agricultural lands due to rapid changes in the demographic structure will
further reduce productive agricultural areas and will create added pressure to
exploit marginal lands, which will lead to accelerated desertification of the
area.
Improper soil and water
Management - Incorrect irrigation is commonly used
in poorer areas. Farmers are using canal irrigation and other poor techniques
because of the lack of water. This type of irrigation causes a build up of salt
in the soil. (Desertification, 2005)
Q2. निम्नलिखित में से कौनसा कारण राजस्थान में मरुस्थलीकरण का नहीं
है?
1. अतिचारण
2. वनोन्मूलन
3. शहीरकरण
4. अनुचित मृदा और जल
प्रबंधन
उत्तरः 3.
शहीरकरण
RAS 2010
Q3. Desert is spread in
Rajasthan's total area of:
A. More than 60%
B. Less than 30%
C. 40%
D. 50%
Ans: A. More than 60%
Q3. पश्चिमी मरुस्थल राजस्थान
के लगभग जितने क्षेत्र को घेरे है, वह हैः
1. 60 प्रतिशत से
अधिक
2. 30 प्रतिशत से
कम
3. 40 प्रतिशत
4. 50 प्रतिशत
उत्तरः 1. 60 प्रतिशत से
अधिक
व्याख्याः
Q4. 'Chhappan' basin is in
the district of ?
A. Alwar
B. Banswara
C. Pali
D. Tonk
Ans. B. Banswara
Q4. छप्पन बेसिन जिस जिले में है, वह हैः
1. अलवर
2. बांसवाड़ा
3. पाली
4. टोंक
उत्तरः 2. बांसवाड़ा
व्याख्याः
RAS 2007
Q5. Lathi Series is:
A. Cow species
B. Under ground water body
C. Mineral Belt
D. Wildlife series
Ans: B. Under ground water body
Q5. लाठी शृंखला क्या
है?
1. गाय की एक
प्रजाति
2. भूगर्भिय जलपट्टी
3. खनिज पट्टी
4. वन्यजीव
शृंखला
उत्तरः 2. भूगर्भिय जलपट्टी
व्याख्याः Source: Lathi
series of ground water; IGNP, surface water resources (Nadis, Khadins)
- http://www.cazri.res.in/jaisalmer.php
RAS 2003
Q6. What Fraction of Rajasthan’s land area is desert
A. 1/4
B. 1/3
C. 1/2
D. 2/3
ANS: D. 2/3
Q6. राजस्थान के भू-भाग क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत रेगिस्तान है?
1. लगभग एक चैथाई
2. लगभग एक तिहाई
3. लगभग आधा
4. लगभग दो तिहाई
उत्तरः 4. लगभग दो तिहाई
व्याख्याः Refer to Q3 (RAS 2010)
Q7. The Area of Rajasthan is about:
A. 2.8 Lakh Square
Km.
B. 3.4 Lakh Square
Km.
C. 4.5 Lakh Square
Km.
D. 5.7 Lakh Square
Km.
Ans. B. 3.4 Lakh Square
Km.
Q7. राजस्थान राज्य का क्षेत्रफल लगभग है-
1. 2.8 लाख वर्ग किमी.
2. 3.4 लाख वर्ग किमी.
3. 4.5 लाख वर्ग किमी.
4. 5.7 लाख वर्ग किमी.
उत्तरः 2. 3.4 लाख वर्ग किमी.
Explanation / व्याख्याः Rajasthan is located in the northwestern part of
the subcontinent. It is bounded on the west and northwest by Pakistan, on the
north and northeast by the states of Punjab, Haryana, and Uttar Pradesh, on the
east and southeast by the states of Uttar Prad esh and Madhya Pradesh, and on
the southwest by the state of Gujarat. The Tropic of Cancer passes through its
southern tip in the Banswara district. The state has an area of 132,140
square miles (342,239 square kilometres). The capital city is
Jaipur.
Source: http://rajasthan.gov.in/rajgovt/misc/location.html
Q8. The oldest mountain range in india is:
A. Arawali
B. Vindhya
C. Satpura
D. Himalaya
Ans: A.
Arawali
Q8. भारत में सबसे प्राचीन
पर्वत शृंखला है-
1. अरावली
2. विंध्य
3. सतपुड़ा
4. हिमालय
उत्तरः 1.
अरावली
Explanation / व्याख्याः
The Aravali range are the
oldest fold mountains in India. The northern end of the range continues as
isolated hills and rocky ridges into Haryana state, ending in Delhi. The famous
Delhi Ridge is the last leg of the Aravali Range, which traverses through South
Delhi and terminates into Central Delhi where Raisina hill is its last
extension. It is one of the world's oldest mountain ranges. It dates back to a
pre-Indian subcontinental collision with the mainland Eurasian Plate. The
southern end is at Palanpur near Ahmedabad, Gujarat. The highest peak is Guru
Shikhar in Mount Abu in Rajasthan. Rising to 5650 feet (1722 meters), it lies
near the south-western extremity of the range, close to the border with Gujrat
District.
Q9. In which part of
rajasthan is the vindhya plateau extension?
A. North East
B. South East
C. South
D. South West
Ans. B. South
East
Q9. राजस्थान के किस क्षेत्र
में विंध्य पठार का विस्तार है?
1. उत्तर-पूर्व
2. दक्षिण-पूर्व
3. दक्षिण
4.
दक्षिण-पश्चिम
उत्तरः 2.
दक्षिण-पूर्व
व्याख्याः
RAS 1999
Q10. जिस दिशा में अरावली
श्रेणियों चैड़ाई बढती जाती है, वह है-
1. उत्तर-पूर्व से
दक्षिण-पश्चिम
2. पूर्व से
पश्चिम
3. दक्षिण-पश्चिम से
उत्तर-पूर्व
4. पश्चिम से
पूर्व
उत्तरः 1. उत्तर-पूर्व से
दक्षिण-पश्चिम
व्याख्याः
RAS 1998
Q11. The second highest peak
of Aravali range is:
A. Kumbhalgarh
B. Nag Pahar
C. Ser
D. Achalgarh
Ans: C
Explanation:
A. Kumbhalgarh - 1224
M
B. Nag Pahar - 795
M
C. Ser - 1597 M
D. Achalgarh - 1380
M
Q11. अरावली श्रेणी की दूसरी
अधिकतम उंचाई की चोटी है-
1. कुंभलगढ़
2. नाग पहाड़
3. सेर
4. अचलगढ़
उत्तरः 3. सेर
व्याख्याः See
Above.
Q12. Which one among the
following pair is correct:
%DESERT AREA (RAJASTHAN) - %
POPULATION (RAJASTHAN)
A. 60 - 40
B. 50 - 50
C. 55 - 45
D. 40 - 60
Ans: A
RAS 1996
Q12. निम्न में से कौनसा
युग्म सही है?
% मरुस्थल क्षेत्रफल
(राजस्थान) - % जनसंख्या (राजस्थान)
1. 60 - 40
2. 50 - 50
3. 55 - 45
4. 40 -
60
उत्तरः 1. 60% मरुस्थल क्षेत्रफल (राजस्थान) - 40% जनसंख्या
(राजस्थान)
RAS/RTS CHAPTOR WISE OLD SOLVED PAPER,SOLVED OUESTIONS
YEAR (1991-2012)
Broad Physical Features of Rajasthan (राजस्थान की प्रमुख भैतिक विशेषताएं) -
Districts of Rajasthan (राजस्थान के जिले)
R.A.S. 2010
Q1. District spread in North-South Direction is:
A. Jhalawar
B. Bhilwara
C. Chittorgarh
D. Jhunjhunu
Ans. B. Bhilwara
Q1. उत्तर दक्षिण विस्तार जिस जिले का है, वह हैः
1. झालावाड़
2. भीलवाड़ा
3. चित्तौड़गढ़
4. झुंझुनू
उत्तरः 2. भीलवाड़ा
Explanation / व्याख्याः
R.A.S. 2007
Q2. Adjacent district in Rajasthan are:
A. Sirohi, Barmer, Jaisalmer
B. Jhalawar, Bundi, TOnk
C. Sirohi, Pali, Nagaur
D. Churu, Jhunjhunu, Jaipur
Ans. C. Sirohi, Pali, Nagaur
Q2. राजस्थान के संलग्न जिले हैं?
1. सिरोही, बाड़मेर, जैसलमेर
2. झालावाड़, बूंदी, टोंक
3. सिरोही, पाली, नागौर
4. चूरु, झुंझुनू, जयपुर
उत्तरः 3- सिरोही, पाली, नागौर
Explanation / व्याख्याः
R.A.S. 2003
Q3. The second largest city of rajasthan is:
A. Ajmer
B. Udaipur
C. Jodhpur
D. Jaisalmer
Ans. C. Jodhpur
Q3. राजस्थान का दूसरा सबसे बड़ा शहर कौनसा है?
1. अजमेर
2. उदयपुर
3. जोधपुर
4. जैसलमेर
उत्तरः 3. जोधपुर
Explanation / व्याख्याः
This bustling desert city is the second
largest in Rajasthan after Jaipur. It was founded by Rao Jodha, the leader of
the Rathore clan, in 1459 AD. The mammoth, imposing fortress (Meherangarh) has a
landscape dominating a rocky ridge with the eight gates leading out of fortress.
(Source - Rajasthan Tourism.gov.in)
Q4. Which of the following city in rajasthan is the closest to Pakistan border:
A. Bikaner
B. Jaisalmer
C. Ganganer
D. Hanumangarh
Ans. C. Ganganer
Q4. निम्न में से राजस्थान का कौनसा शहर पाकिस्तान की सीमा के निकट है?
1. बीकानेर
2. हनुमानगढ़
3. गंगानगर
4. जैसलमेर
उत्तरः 3. गंगानगर
Explanation / व्याख्याः
R.A.S. 1999
Q5. According to location, the odd pair is:
A. Alwar-Bharatpur
B. Bikaner-Ganganagar
C. Jaisalmer-Jalore
D. Dungarpur-Banswara
Ans. C. Jaisalmer-Jalore
Q5. स्थिति के अनुसार जो युग्म शेष अन्य से भिन्न है, वह है-
1. अलवर-भरतपुर
2. बीकानेर-गंगानगर
3. जैसलमेर-जालौर
4. डूंगरपुर-बांसवाड़ा
उत्तरः 3. जैसलमेर-जालौर
Explanation / व्याख्याः जैसलमेर-जालौर के अलावा सभी जिले संलग्न है। अतः यह युग्म भिन्न है।
R.A.S. 1998
Q6. District location on International boarder are:
A. Ganganagar, Bikaner, Jaisalmer and Barmer
B. Ganganagar, Jodhpur, Jaisalmer and Jalore
C. Ganganagar, Bikaner, Jodhpur and Jalore
D. Jalore, Jaisalamer, Barmer and Bikaner
Ans. A. Ganganagar, Bikaner, Jaisalmer and Barmer
Q6. राजस्थान के वे जिले जे अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर अवस्थित है।
1. गंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर एवं बाड़मेर
2. गंगानगर, जोधपुर, जैसलमेर एवं जालौर
3. गंगानगर, जोधपुर, बीकानेर एवं जालौर
4. जालौर, जैसलमेर, बाड़मेर एवं बीकानेर
उत्तरः 1. गंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर एवं बाड़मेर
Explanation / व्याख्याः
R.A.S. 1996
Q7. District of the adjoining states which doesn't directly touch the Rajasthan
is:
A. Bhatinda
B. Bhiwani
C. Jhabua
D. Bhuj
Ans. A. Bhatinda and D. Bhuj
Bhiwani is district of Hariyana and its adjacent to Jhunjhunu district of Rajasthan.
Jhabua is district of Madhya Pradesh and is adjacent to Banswara.
In present, Bhatinda (Punjab) and Bhuj (Gujrat) both doesn't directly touch boundary of Rajasthan.
Q7. संलग्न राज्यों का जिला जो प्रत्यक्षतः राजस्थान को छूता नहीं है-
1. भटिण्डा
2. भिवानी
3. झाबुआ
4. भुज
उत्तरः 1. भटिण्डा & 4. भुज
Explanation / व्याख्याः
भिवानी हरियाण का जिला है जो राजस्थान के झुंझुनू जिले से लगता है और झाबुआ मध्यप्रदेश का जिला है जो राजस्थान के बांसवाड़ा जिले से लगता है।
वर्तमान में भुज और भटिण्डा दोनों ही राजस्थान से संलग्न नहीं है।
R.A.S. 1993
Q8. The total area of rajasthan in %:
A. 16
B. 13
C. 15
D. 11
Ans: D. Approx. 11%
Q8. राजस्थान का पूरा क्षेत्रफल भारत का है-
1. 06 प्रतिशत
2. 13 प्रतिशत
3. 15 प्रतिशत
4. 11 प्रतिशत
उत्तरः 4. 11 प्रतिशत
Explanation / व्याख्याः
rasnewpattern2013@blogspot.in
उतरी-पश्चिमी
मरूस्थलीय प्रदेश / North-Western Sandy Arid Plains
- मरूस्थलीय प्रदेश का विस्तार : अरावली पर्वतमाला के पश्चिमी ढाल से भारत-पाक की अंतर्राष्ट्रीय सीमा तक लगभग 2 लाख 9 हजार वर्ग किमी क्षेत्र में है।
- मरूस्थलीय प्रदेश (थार मरूस्थल) का क्षेत्रफल राजस्थान के कुल क्षेत्रफल का 60 प्रतिशत है।
- मरूस्थलीय प्रदेश (थार मरूस्थल) में राजस्थान की 40 प्रतिशत जनसंख्या निवास करती है।
- का क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा प्राकृतिक विभाग - उतरी-पश्चिमी मरूस्थलीय प्रदेश (थार मरूस्थल)।
- मरूस्थलीय प्रदेश का पूर्वी भाग कहलाता है - मारवाड़ ।
- मरूस्थलीय प्रदेश का पश्चिमी भाग कहलाता है - थार का मरूस्थल।
- मरूस्थलीय प्रदेश का बालुका रहित क्षेत्र हैध् बालुका स्तूप मुक्त क्षेत्र - पोकरण, द.प. फलौदी व जैसलमेर के चारों ओर का क्षेत्र।
- पथरीले मरूस्थल को ‘हम्माद’ व मिश्रित (चट्टानी) मरूस्थल को ‘रैग’ कहा जाता है।
- रेतीले मरूस्थल का विस्तार किन-किन जिलों में है - जैसलमेर-बाड़मेर-बीकानेर।
- पथरीले मरूस्थल (हम्माद) का विस्तार है - जोधपुर-जैसलमेर-बाड़मेर-जालौर जिले का कुछ भाग
- शुष्क मरूस्थलीय भाग का विस्तार -जैसलमेर-बाड़मेर-बीकानेर-जोधपुर-जालौर।
- अर्द्ध शुष्क मरूस्थलीय भाग का विस्तार व इनके उपभाग -
- नागौरी उच्च भूमि - नागौर
- शेखावाटी - चुरू-झुंझुनू-सीकर
- वोल्गा क्षेत्र - गंगानगर-हनुमानगढ
- लूनी-जवाई - जालौर-सिरोही-पाली
- उतरी-पश्चिमी मरूस्थलीय प्रदेश की सीमा 644 किमी व पूर्वी सीमा 360 किमी लंबी है।
- अरावली पर्वतमाला के पश्चिमी भाग अर्थात उतरी-पश्चिमी मरूस्थलीय प्रदेश में आने वाले जिलों की संख्या - 13 जिले।
- जैसलमेर के उतर व पोकर के दक्षिण में फैले ‘बालुका स्तूप मुक्त क्षेत्र’ को कहते है - रन।
- थार मरूस्थल में बालुका स्तूपों के बीच में कहीं-कहीं निम्न भूमि मिलती है जिसमें वर्षा का जल भर जाने से अस्थायी झीलों का निर्माण हो जाता है, इन्हे कहा जाता है - रन या टाट।
- राजस्थान के किन दो जिलों में ‘रन’ का बाहुल्य है - जैसलमेर व जोधपुर में।
- संपूर्ण रेतीला मरूस्थल कहलाता है - इर्ग।
- प्राचीन काल में थार मरूस्थल टैथिज महासागर का भाग था।
- थार मरूस्थल में पवनों की दिशा के समानान्तर बनने वाले अनुदैध्र्य बालुका स्तूपों का सर्वाधिक विस्तार किस जिले में है - जैसलमेर में।
- थार मरूस्थल में पवनों की दिशा के लंबवत या समकोण बनाने वाले ‘अनुप्रस्थ बालुका स्तूपों’ का सर्वाधिक विस्तार वाला जिला है - बाड़मेर।
- राजस्थान का पूर्णतः वनस्पति रहित क्षेत्र समगांव (सम के धोर) किस जिले में स्थित है - जैसलमेर
- राजस्थान में पूर्ण मरूस्थल वाले दो जिले - जैसलमेर-बाड़मेर।
- उतरी-पश्चिमी मरूस्थलीय प्रदेश के लगगभ 58 से 60 प्रतिशत भू भाग पर बालूका स्तूपों का विस्तार है।
- राजस्थान का 60 प्रतिशत से अधिक भाग (61.11 प्रतिशत) मरूस्थलीय है।
- राष्ट्रीय कृषि आयोग द्वारा घोषित राजस्थान के 12 मरूस्थलीय जिले - 1. गंगानगर, 2. हनुमानगढ, 3.बीकानेर, 4.चुरू, 5. झुंझुनू, 6. सीकर, 7.नागौर, 8. जोधपुर, 9.जैसलमेर, 10. पाली, 11. बाड़मेर, 12. जालौर।
- राजस्थान के उतरी-पश्चिमी मरूस्थलीय प्रदेश (थार मरूस्थल) में पाये जाने वाले अर्द्ध चंद्राकार बालूका स्तूप, जो श्रृंखलाओं में गतिशील एवं मरूस्थल के प्रसार हेतु सर्वाधिक उतरदायी होते है, कहलाते है - बरखान।
- जैसलमेर जिले के रूद्रवा व रामगढ में चट्टानी/मिश्रित मरूथल पाया जाता है।
- थार मरूस्थल की उत्पति का सबसे प्रभावशाली कारण है - शुष्कता में वृद्धि।
- राजस्थान का थार मरूस्थल पर्मोकार्बोनिफेरस युग में टैथिज सागर का अंग था, इस तथ्य की पुष्टि करने वाले तत्व है - आकल जीवाश्म पार्क, जलोद्भिद, तलछट व लिग्नाइट, खनिज तेल और प्राकृतिक गैस का जमाव आदि।
- राजस्थान में मरूस्थलीकरण का मुख्य कारण है - भूमि का अलाभप्रदकर उपयोग।
- अरावली पर्वतमाला के पश्चिम में स्थित 13 जिलों में से सिरोही को छोड़कर शेष सभी मरूस्थलीय है।
- राजस्थान का थार मरूस्थल अरावली पर्वतमाला के/से उतर-पश्चिम दिशा में विस्तृत है।
- राजस्थान के उतरी-पश्चिमी मरूस्थलीय प्रदेश का सामान्य ढाल पूर्व से पश्चिम तथा उतर से दक्षिण की ओर है।
- राजस्थान का सबसे शुष्क स्थान - फलौदी।
- थार मरूस्थल पेलियो आर्कटिक अफ्रीका मरूस्थल का ही पूर्वी भाग है।
- लूनी-जवाई बेसिन को किस क्षेत्र के नाम से जाना जाता है - गौड़वाड़ से।
- रन का सर्वाधिक बाहुल्य वाला जिला है - जैसलमेर
- किस जिले में सभी प्रकार के बालुका स्तूप देखने को मिलते है - जोधपुर।
- राजस्थान के पश्चिमी रेतीले मैदान में लगभग 60 प्रतिशत क्षेत्र पर बालूका स्तूप पाए जाते है।
- बरखान - अर्द्धचंद्राकार ।
- आकृति के गतिशील बालूका स्तूप राजस्थान के पश्चिमी रेतीले मैदान की शैले किस भू-गर्भिक काल की है - जुरैसिक व इयोसिन युग की।
- घग्घर मैदान गंगानगर जिले के 3/4 भाग में विस्तृत है।
- ‘खड़ीन’: जैसलमेर के उतरी भाग में बड़ी संख्या में स्थित प्लाया झीलें, जो प्रायः निम्न कगारों से घिरी रहती है।
- रन: बालूका स्तूपों के बीच की निम्न भूमि में वर्षा जल के भर जाने से निर्मित अस्थाई झीले व दलदली भूमि।
- प्रमुख रन -
- जैसलमेर - कनोड़, बरमसर, भाकरी, पोकरण, लवा
- जोधपुर - बाप
- बाड़मेर - थोब
- शेखावाटी - तालछापर व परिहारा
- मरू त्रिकोण (डेजर्ट ट्राएंगल) - जोधपुर-जैसलमेर-बीकानेर
Visit
these blogs for more innovative content for
All
Competitive Examinations
(Content on
Geography, History, Polity, Economy, Biology, Physics, Chemistry Science &
Technology, General English, Computer etc. for Examinations held by UPSC - CSAT,
CDS, NDA, AC; RPSC And Other State Public Service Commissions, IBPS - Clercial
& PO, SBI, RRB, SSC - HSL, CGL etc.)
http://rajasthanstudies.blogspot.in/
for ras raj gk and current contents
http://rajasthanstudies.blogspot.in/
for ras raj gk and current contents
(Special
Content for RAS 2013 Prelims & Mains)
(Learn through
Maps, Diagrams & Flowcharts)
BEST
WISHES
Blog
on Rajasthan General Knowledge (GK) for all Competitive Examinations Conducted
by Rajasthan Public Service Commission (RPSC) and other Governing
Bodies.
No comments:
Post a Comment