Translate

Sunday 14 July 2013

Some important questions of rajasthan gk


राजस्थान महत्तवपूर्ण प्रश्नोत्तर

प्रश्न
उत्तर
राजस्थान के दक्षिणी भाग अर्थात् उदयपुर, डूंगरपुर व बांसवाड़ा में आदीवासी लोगों द्वारा की जाने वाली कृषि कहलाती है 
वालरा/बालरा
जैसलमेर व बाड़मेर जिलों में वर्षा ऋतु के दौरान बड़े-बड़े गड्ढे बनाकर पानी एकत्र कर लिया जाता है और पानी सूखने के बाद बीज बो दिए जाते है। इस प्रकार की जाने वाली कृषि कहलाती है 
खड़ीन
राजस्थान की पीली मिट्टी में मुख्यतः किस फसल की खेती की जाती है?
मूंगफली
राजस्थान में बाजरा के उत्पादन के लिए सर्वाधिक उपयुक्त भौगोलिक दशाएं इस भाग में पाई जीती है 
पश्चिमी
राजस्थान में ईसबगोल (घोड़ाजीरा) व जीरा की खेती के लिए प्रसिद्ध जिलें 
जालौर व सिरोही
राजस्थान में सर्वाधिक फसल सघनता वाला जिला 
गंगानगर
राजस्थान में सर्वाधिक उत्पादित होने वाली खाद्यान फसल 
गेहूं
राजस्थान में गरम मसालों के उत्पादन में सबसे अग्रणी जिला 
बारां
राजस्थान में सर्वाधिक उत्पादित खरीफ तिलहन 
तिलहन
उद्यानिकी फसलों के प्रोत्साहन हेतु हार्टीकल्चर हबके रूप में विकसित जिला 
झालावाड़

No comments:

Post a Comment